Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में घर के बाहर बंधी आठ भेड़ व एक बकरी अज्ञात चोर खोलकर ले गए। पीड़ित पशुपालक ने कोतवाली में तहरीर देकर भेड़ व बकरी बरामद कराने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनेहरा निवासी पशुपालक प्रमोद कुमार पुत्र मंगल प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह भेड़ व बकरी पालन का काम करता है। 31 जुलाई की रात घर के बाहर उसकी आठ भेड़ और एक बंकरी बंधी थी। रात में अचानक बारिश होने लगी। उस समय वह अस्वस्थ भी महसूस कर रहा था। इसलिए वह बारिश होने पर घर के अंदर सोने के लिए चला गया। तभी रात में कोई व्यक्ति घर के बाहर बंधी आठों भेड़ और एक बकरी खोलकर ले गया। सुबह जब वह घर के बाहर आया तो सभी भेड़ व बकरी गायब थीं। पीड़ित ने पुलिस से उसके पशु बरामद कराने की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुस्लिम समाज के लोगों ने किया चाय का वितरण,, यह है बजह
uttampukarnews
मकर संक्रांति पर हुआ खिचडी और चाय का वितरण,,,
uttampukarnews