Orai / jalaun news today । यूपी के जालौन जनपद में बीती देर रात उस समय हड़कंप पहुंच गया जब एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।
यह है मामला
जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अजनारी गांव के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग यहां पर अपनी बहू बेटे के साथ में रहते थे । बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि 70 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी विस्तार से जानकारी
उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी गांव में हुई इस घटना के संबंध में जालौन जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी गांव में 70 वर्षीय व्यक्ति की घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है । सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । तहरीर प्राप्त कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस को काफी लीड्स मिली है कि किसके द्वारा हत्या की गई है पूरे मामले की छानबीन की जा रही है हत्या आरोपी को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।