(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर की कोतवाली पुलिस लगातार जुआ के खेल को बंद कराने के लिए अभियान चला रही है। सार्वजनिक स्थल पर चल रहे जुआ के खेल पर छापामारी कर जुआ खेल रहे पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने 10900 रुपये बरामद किए हैं।
कोतवाली पुलिस लगातार जुआ के खेल को बंद कराने का प्रयास कर रही है। इसके बाद भी लगातार क्षेत्र में जुआ का खेल चला है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी जुआ का खेल नहीं रूक रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल विमलेश कुमार, एसआई सर्वेश कुमार की टीम ने मेला ग्राउंड परिसर में चल रहे जुआ के खेल पर छापामारी की। छापामारी कर पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए नफीस तोपखाना, किशुन प्रसाद घुआताल व राजकुमार बालमभट्ट को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने तलाशी में जुआ के फड़ से 10 हजार रुपए व जामा तलाशी के दौरान 900 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
