Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में पुलिस ने पैदल मार्च कर कराया लोगों को सुरक्षा का एहसास

Police marched on foot in Jalaun to make people feel safe

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए कोतवाली पुलिस ने अर्धसैनिक बल की टीम के साथ नगर में पैदल मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया। साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से मार्गों का निरीक्षण व निगरानी की गई।
शनिवार को लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन भी चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में व्यवस्त हो चुका है। जनपद में चौथे चरण में 20 मई को मतदान होगा। मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए रविवार को कोतवाल विमलेश कुमार व इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों की टीम ने नगर में पैदल मार्च निकाला। कोतवाली से शुरू हुआ मार्च देवनगर चौराहा, डाकघर, कांजी हाउस, तहसील रोड, बस स्टैंड, झंडा चौराहा सब्जी मंडी, छोटी माता मंदिर से होकर तकिया मैदान से होकर पुनः कोतवाली जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान रास्ते में लोगों को जागरूक करते हुए टीम ने उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें सुरक्षा का अहसास भी कराया। कहा कि चुनावों में बिना किसी भय या दबाव के मतदान करें। कोई परेशानी होने पर पुलिस को सूचना दें।

Leave a Comment