Jalaun news today ।जालौन नगर में अर्धसैनिक बल व पैरामिलिट्री फोर्स समेत स्थानीय पुलिस ने नगर की सड़कों में पैदल गश्त कर लेागो को सुरक्षा का अहसास कराया। खाकी वर्दी को सड़कों पर उतरा देख लगा कि चुनाव को हर कीमत पर शांति तथा सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कर ली है।

इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई शीलवंत सिंह ने अपनी पुलिस फोर्स के साथ चुनाव संपन्न कराने आई अर्धसैनिक बल, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर नगर में फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च नगर कोतवाली से शुरू होते हुए देवनगर चौराहा रोड से कांजी हाउस, तहसील रोड, बस स्टैंड, बाजार बैठगंज से होते हुए झंडा चौराहा, छत्रसाल रोड, बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर, सब्जी मंडी होकर छत्रसाल रोड, तकिया मैदान होते हुए कोंच चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ। अर्ध सैनिक बल के फ्लैग मार्च को लोगों ने बड़े उत्साह से देखा। फ्लैग मार्च में पुलिस बल के हाथों में सजे असलहों को देखकर अराजक तत्वों में खलबली नजर आई। अर्धसैनिक बलों ने मतदाताओं को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए संदेश दिया कि वह निर्भय और निडर होकर मतदान करें। यदि किसी ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
