Jalaun news today ।
उत्तर प्रदेश में कल और परसों होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शासन प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी कड़ी में जालौन जनपद के पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार की देर शाम जिले में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में आगामी दो दिनों पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है । इस परीक्षा के माध्यम से 60 हजार 244 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए 75 जनपदों में 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो इसको लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो पाए ।
इसी कड़ी में शुक्रवार को एसपी जालौन डॉ इराज राजा ने कल होने वाली परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जालौन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के साथ प्रस्तावित पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत नगर उरई के परीक्षा केन्द्र एसआर पब्लिक स्कूल, शताब्दी इण्टर कॉलेज का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कल होने वाली परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को एसपी जालौन ने शुभकामनाएं भी दी है।