Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के लिए स्थानीय छत्रसाल इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 288 परीक्षार्थियों के लिये बनाए गए परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में परीक्षा कराई गई। जिसमें 187 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है।


उत्तर प्रदेश भर्ती पुलिस परीक्षा के लिए स्थानीय छत्रसाल इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार को परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में परीक्षा कराई गई। दोनों पालियों में 144 व 144 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की गई थी। जिसमें पहली पाली में 144 परीक्षार्थियों में 95 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 59 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली की परीक्षा में 144 परीक्षार्थियों में से 102 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 42 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। दोनों पालियों में 288 परीक्षार्थियों में से 197 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 101 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पुलिस परीक्षा को सुचितापूर्ण व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन सतर्क रहा। एसडीएम अतुल कुमार, सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेयी, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहे। पहले दिन परीक्षा सकुशल संपन्न होने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Leave a Comment