अकोढ़ी में हुई चोरी का मामला : पुलिस ने दर्ज किया मामला,,चोरों की तलाश शुरू

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में तीन दिन पूर्व अकोढ़ी दुबे गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 10 हजार रुपये नकद समेत लगभग एक लाख रुपये के जेवर व मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। उक्त मामले में पुलिस ने पीड़ित गृहस्वामी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी चंद्रपाल पुत्र गुलाब सिंह ने पुलिस को बताया कि 14 जून की रात उनके परिवार के सभी सदस्य रात में खाना खा पीकर छत पर सोने के लिए चले गए थे। जब पूरा परिवार सो गया तभी मध्य रात्रि के करीब अज्ञात चोर दीवार फांदकर अंदर घुस आए। चोरों ने कमरे व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 10 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन समेत, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र व चांदी की तोड़िया चोरी कर लीं। रात में दो बजे के करीब बूंदाबांदी होने पर जब वह नीचे आए तो अलमारी का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मौके का मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment