महिला की फ़ोटो एडिट कर अश्लील बनाने का आरोप,,मामला दर्ज,, पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक युवती ने बहिन की फोटो एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने एवं मना करने पर गाली, गलौज कर धमकने की शिकायत पीड़िता की बहिन ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बहिन की शादी हो चुकी है। औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर निवासी विकास ने उसकी बहिन के सोशल मीडिया एकाउंट से उसकी फोटो उठा लीं। उसके बाद उसने बहिन की फोटो को अन्य अश्लील तस्वीरों के साथ एडिट कर दिया। एडिट की गई फोटो को वह सोशल मीडिया पर वायरल करने लगा। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विकास को फोटो हटाने के लिए कहा। जिस पर वह गाली, गलौज करने लगा। इतना ही नहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment