
Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने मोहल्ले के लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी दिनेश कुमार मोहल्ले के लोगों के साथ झगड़ा और गाली, गलौज कर रहा था। बताया जा रहा है कि काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं रुका तो न लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
विश्वकर्मा पूजा पर इस मंदिर में होगा ये कार्यक्रम
जालौन। विश्वकर्मा समाज समिति के तत्वावधान में मोहल्ला चिमनदुबे स्थित श्रीविश्वकर्मा मंदिर में कला एवं विज्ञान के मूल प्रर्वतक भगवान श्रीविश्वकर्मा देव का पूजन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजक लल्लू भइया विश्वकर्मा ने जानकारी देकर बताया कि 16 सितंबर दिन सोमवार को अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा और 17 सितंबर मंगलवार को हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
