Jalaun news today । जालौन नगर में शराब के नशे में आने जाने वालों के साथ झगड़ा कर रहे तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भीमनगर निवासी अनुज कुमार व अमित उएवं हैदलपुरा निवासी राजीव कुमार ने गुरूवार की सुबह आपस में बैठकर शराब पी। शराब पीने के बाद तीनों छहपुला के पास पहुंच गए। जहां शराब के नशे में तीनों मिलकर आने जाने वालों के साथ गाली, गलौज व झगड़ा करने लगे। जब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें जाने के लिए कहा तो और भी उग्र हो गए। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है।