Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में रंजिश के चलते दो लोगों के बीच गाली, गलौज व हाथापाई हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में रंजिश के चलते जितेंद्र व रामनरेश के बीच गुरूवार की सुबह कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बीच ही उनमें गाली, गलौज होने लगी। गाली, गलौज के बीच दौरान ही उनके बीच मारपीट होने लगी। ग्रामीणों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। न मानने पर उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई निसार अहमद ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
