पोस्टर बार : सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर बना चर्चा का विशेष

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित समाजवादी  कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर आज एक और पोस्टर लगाया गया है. जिसमें अखिलेश यादव और राहुल गांधी की फोटो लगी हुई है. ये पोस्टर कांग्रेस पार्टी के नेता की तरफ से लगाए गए हैं. पोस्टर पर लिखा है, ‘ना बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे. बटेंगे तो गैस सिलेंडर ₹1200 में मिलेगा एक रहेंगे तो गैस सिलेंडर ₹400 में मिलेगा’।
उल्लेखनीय है कि यूपी के नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। यहाँ पर इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है इसके अलावा इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल भी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया गया एक पोस्टर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। फैजुल्लागंज वार्ड तृतीय के कांग्रेस नेता अमित मौर्या के द्वारा लगवाया गए इस पोस्टर में लिखा गया कि न बंटेंगे न कटेंगे , बंटेंगे तो गैस सिलेंडर1200 में मिलेगा एक रहेंगे तो 400 में।

Leave a Comment