Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रधान ने की मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत लगाए ये आरोप,,की ये मांग

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा गांव के विकास के लिए आए धन को अपनी चहेती फर्म के खाते में डलवाकर रुपये निकालने का आरोप गांव के प्रधान ने लगाया। प्रधान का आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा मजदूरों व मैटेरियल देने वाली फर्म को भुगतान नहीं किया गया है। पीड़ित प्रधान मुख्यमंत्री पोर्टल ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा के प्रधान विशंभर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत कार्यालय में तैनात एक ग्राम पंचायत अधिकारी नियमानुसार कार्य नहीं करती हैं। धन उगाही के चक्कर में वह नियम कायदे कानून को ताख पर रख देती है। फिर मामला अपात्र को आवास देना हो या फिर जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना का हो। उनके गांव में कराए गए कार्यों के लिए शिव ट्रेडर्स से मैटेरियल लिया गया था। लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी ने अपनी मनमर्जी से चार बार में 1,20,417 रुपये व 82,053 रुपये अपनी चहेती फर्म के खाते डाल दिए। जबकि इस फर्म से कभी कुछ लिया ही नहीं गया है। इसके बाद भी इन रुपयों को निकाल लिया गया। प्रधान का आरोप है कि जिन मजदूरों ने कभी काम नहीं और जिस फर्म से सामग्री नहीं ली गई उनको कमीशन के चक्कर में रुपये डाले गए हैं। प्रधान ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी रुपये लेकर छुट्टी पर भी चली गई है। जबकि काम करने वाले मजदूर व जिस फर्म से सामान खरीदा गया है यह भुगतान पाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। प्रधान ने सचिव द्वारा की जा रही है वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराकर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Comment