22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । आदर्श प्रजापति सभा का चुनाव 22 दिसंबर को संपन्न होगा। जिसके लिए रविवार को स्थानीय इंटर कॉलेज में नामांकन पत्र जमा कराए गए। जिसमें अध्यक्ष पद पर तीन एवं ऑडीटर पद पर दो नामांकन जमा हुए। शेष पदों पर एक एक व्यक्तियों ने नामांकन पत्र जमा कराए।
आदर्श प्रजापति सभा के मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट कमलेश कुमार प्रजापति ने बताया कि आदर्श प्रजापति सभा का चुनाव संपन्न कराया जाना है। नामांकन पत्र जमा कराने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रविवार को नगर के एमएलबी इंटर कॉलेज में नामांकन पत्रों की बिक्री की गई और उन्हें जमा कराया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर तीन नमांकन पत्र भरे गए। इसके अलावा ऑडीटर पद पर दो नामांकन पत्र भरे गए। शेष उपाध्यक्ष, महामंत्री, संगठन मंत्री, संयुक्त मंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर एक एक व्यक्तियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिन पदों पर एक ही नामांकन पत्र भरा गया है उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। जबकि अन्य पदों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। बताया कि नौ दिसंबर को नमांकन पत्रों की जांच होगी और 10 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 21 दिसंबर को अधिवेशन होगा और 22 दिसंबर को मतदान मतदान होगा। मतदान का समय सुबह नौ बजे से सायं तीन बजे तक होगा। मतदान के बाद मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा और उसी दिन परिणाम की भी घोषणा कर दी जाएगी। सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में संतोष कुमार प्रजापति, पर्यवेक्षक सुदामा प्रसाद प्रजापति व रमाशंकर प्रजापति होंगे।

Leave a Comment