Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ड्यूटी खत्म कर वापस घर जा रहे पीआरडी जवान को वाहन ने मारी टक्कर , मौत

Hamirpur News Today। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नाइट ड्यूटी करके वापस घर जा रहे एक पीआरडी जवान को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। सुमेरपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले वाहन की को कब्जे में लेकर कार्यवाही करने में जुटी है।

ड्यूटी करके वापस जा रहे थे घर

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचखुरा बुजुर्ग गांव के रहने वाले नत्थू प्रसाद पीआरडी जवान की नौकरी करते थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल से नाइट ड्यूटी करने के बाद वापस घर आ रहे थे तभी देवगांव तिराहा के पहले तेज रफ्तार आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह वही घायल होकर गिर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आनंन-फानन में उन्हें उपचार के लिए पीएचसी सुमेरपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पुलिस का कहना है कि वहां को कब्जे में ले लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने जारी किया बयान

Leave a Comment