(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जनपद जालौन के ग्राम जगनेवा की निवासिनी गर्भवती प्रियंका पत्नी अनिल उम्र 28वर्ष को प्रसव पीड़ा हुई तो विनोद कुमार ने 108 पर कॉल किया एम्बुलेंस पर तैनात पायलट ओमप्रकाश यादव व ई एम टी जगपाल ने उचित समय पर पहुंच कर गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन के लिए निकल पड़े तभी रास्ते में अचानक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा का दर्द बढ़ गया तो पायलट ने एम्बुलेंस को सड़क किनारे रोक कर ई एम टी जगपाल ने आशा की मदद से सुरक्षित डिलीवरी करवाई और जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित सी एस सी जालौन मे भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों का कहना है जच्चा बच्चा दोंनों सुरक्षित हैं इस प्रकार मानव जीवन में 108 एंबुलेंस ने अपनी उपयोगिता फिर सिद्ध की।
एंबुलेंस सेवा बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । एंबुलेंस चालक ने बताया कि उनके अधिकारियों का सख्त निर्देश है जनता को समय से एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश है अतः हर हाल में बिना विलंब के गर्भवती को इस सेवा का लाभ मिलना चाहिए।