
Chandighr news today । चंडीगढ़ में हो रहे मेयर के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है। AAP सांसद राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम आज भी चुनाव प्रशासन से यही विनती करेंगे कि अगर एक पीठासीन अधिकारी बीमार हुआ है तो दूसरा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए। चुनाव आज निर्धारित थे। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव रद्द करती है। यह साफ दिखाता है कि कायर भाजपा INDIA गठबंधन से डर गई।”उन्होंने कहा कि भाजपा उस बच्चे जैसा व्यवहार कर रही है जो क्रिकेट मैच में हार जाता है तो वेट ही घर लेकर चला जाता है।
