Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खूब पसंद की गई कैदियों की हस्त निर्मित वस्तुएं,,कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया गया बंदियों का स्टॉल

The prisoners' handmade items were greatly appreciated; prisoners' stall was set up in the Collectorate premises.

जनपद न्यायाधीश ने किया स्टॉल का उद्घाटन

(राकेश यादव )

Lucknow news today । शाहजहांपुर जेल के महिला एवं पुरुष बंदियों के द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार की उपयोगी वस्तुएं राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर कचहरी प्रांगण में स्टाल लगाकर आमजन के लिए बिक्री हेतु उपलब्ध कराई गई। स्टाल का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश शाहजहांपुर ने अन्य सभी न्यायिक अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में फीता काटकर किया। बंदियों के हस्तनिर्मित उत्पादित वस्तुओ को न्यायिक अधिकारियों के जनता ने खूब पसंद किया।

जेल प्रशासन के मुताबिक जनपद न्यायाधीश ने आउटलेट से अनेक मनपसंद वस्तुएं क्रय की। इसके साथ ही सभी तैयार वस्तुओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रांगण में आपकी कारागार में तैयार की गई वस्तुओं की बहुत प्रशंसा हो रही है। बंदियों का सामान पूरा नहीं पड़ेगा बहुत शीघ्र ही बिक जाएगा। इसके अलावा सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता तथा परिसर में आए हुए अन्य वादकारियों एवं जनता द्वारा एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा अपनी-अपनी मनपसंद की वस्तुओं को क्रय किया और देखते ही देखते सारी वस्तुएं बिक्री हो गयी।


बंदियों द्वारा तैयार वस्तुओं में मुख्य रूप से कैनवास पेंटिंग, विभिन्न साइज व डिजाइन में बैग, महिला सूट, बच्चों के सूट, आर्गेनिक धूप, गमले, पौधे, ब्रेड, बिस्कुट,नान खटाई,पूजा हेतु आसन, भगवान जी की पोशाकें तथा अन्य वूलन आइटम्स शामिल थे। सभी सामग्री की उच्च स्तरीय गुणवत्ता तथा कम कीमत को सभी ने बहुत सराहा तथा और भी वस्तुएं जल्दी उपलब्ध कराने की मांग की।

Leave a Comment