Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जेल तोड़कर भाग निकले कैदी,, इस कैरिबियाई देश में का मामला

Prisoners who broke out of jail and escaped, the case of this Caribbean country

कैरेबियाई देश हैती से एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ पर जेल तोड़कर कैदियों के भागने का मामला सामने आया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को सशस्त्र गुटों ने पोर्ट ऑ प्रिंस जेल पर हमला बोला था इस हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं और 3700 कैदी जेल से फरार हुए हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि हैती सरकार ने इस घटना को देखते हुए 72 घंटे के लिए इमरजेंसी लगाने का एलान किया है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 के बाद से देश में सशस्त्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़पों में हज़ारों लोग मारे गए हैं। इन गुट के नेताओं का कहना है कि वे प्रधानमंत्री एरियल हेनरी का इस्तीफ़ा चाहते हैं। इन गुटों का दावा है कि उन्होंने पोर्ट-ऑ-प्रिंस के 80 फ़ीसदी इलाके पर कब्ज़ा कर लिया है। वहीं सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार बीते दिनों दो जेलों पर हमला किया गया। सरकार ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरे वाली स्थिति बताते हुए कर्फ्यू लगाने का एलान किया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कैरिबियाई देश हैती में ताज़ा हिंसा बीते गुरुवार को तब शुरू हुई जब प्रधानमंत्री ने नैरोबी का दौरा किया। इस दौरे पर उन्होंने केन्या की मल्टीनेशनल सिक्योरिटी फोर्स को हैती भेजने को लेकर चर्चा की। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जेल के दरवाज़े रविवार को भी खुले थे और कहीं कोई अधिकारी मौजूद नहीं दिखा। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भागने की कोशिश करने वाले तीन कैदियों के शव जेल में पड़े थे। ( साभार बीबीसी)

Leave a Comment