Jalaun news today । सड़क पर चलते डग्गामार वाहनों के चलते प्राइवेट बस संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है। वह अपने कर्मचारियों केा वेतन तक नहीं दे पा रहे हैं। शिकायतों के बाद भी कार्यवाही न होने से परेशान बस संचालकों ने गुरूवार से अनिश्चित काल तक बसों के संचालन को बंद करने की घोषणा कर दी। जिससे प्राइवेट बसों के पहिए थम गए। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ा।
नगर से होकर लगातार अवैध रूप से डग्गामार वाहनों का संचालन हो रहा है। जिसके चलते प्राइवेट बस संचालकों को लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है। बस संचालकों को सबसे अधिक परेशानी ऑटो से हैं। इन ऑटो काा 16 किमी तक का लाइसेंस होता है। इसके बाद भी ऑटो संचालक 40 से 50 किमी तक की सवारियां ढोते नजर आते हैं। नगर के देवनगर चौराहे पर दर्जनों ऑटो खड़े होकर सवारियों को लाते और ले जाते हैं। इसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। इसके बाद भी कार्यवाही न होने से बस संचालक परेशान हैं। ऑटो व डग्गामार वाहनों के संचालन पर रोक न लग पाने के कारण उनकी बसों को पर्याप्त सवारी नहीं मिल पा रही है। सवारियां न मिलने के कारण बस चालक संचालकों को नुकसान हो रहा है। नुकसान के चलते बस संचालक कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं। परेशान बस संचालकों ने जिम्मेदारों पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए गुरूवार को हड़ताल कर दी और इसकी सूचना परिवहन विभाग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी है। ऐसे में गुरूवार की सुबह से ही बसों का संचालन बंद हो गया।
बसों का संचालन बंद होने से सवारियों को पूरे दिन परेशान होना पड़ा। बस संचालकों ने घोषणा की है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एक मई के बाद वह अपना परमिट सरेंडर कर देगें।
इस मौके पर बस संचालक मखंचू यादव, श्रीराम, जग्गा, संजीव, राजू गुप्ता, राजू यादव, सज्जन तोमर, मुलू दोहरे, उमेश सोनी, भूरे सिंह, रामप्रकाश, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
कड़ी धूप में बसों के इंतजार में परेशान हुये यात्री
जालौर नगर में गुरुवार को की गई प्राइवेट बस चालकों की हड़ताल के बाद से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्री काफी परेशान नजर आए । जालौन के देव नगर चौराहे पर विभिन्न स्थानों से पहुंची महिला व पुरुष यात्री आसपास की दुकानदारों से बसों के बारे में पूछताछ करते हुए नजर आए तो वहीं कड़ी दोपहर में महिलाएं भी बस के इंतजार में रोड पर खड़ी दिखी।
क्या कहते हैं यात्री
भदवां से उरई जा रही प्रेमा देवी ने बताया कि बसें न चलने से परेशानी हुई है। किसी तरह ऑटो से जालौन तक तो वह आ गई अब उरई जाने के लिए वाहन न मिलने से परेशानी हो रही है।
जुगराजपुरा से उरई जा रही सुनीता ने बताया कि वह जुगराजपुरा से कोई वाहन न मिलने से वह प्राइवेट वाहन में लिफ्ट लेकर जालौन आ गई। लेकिन जालौन में भी वाहन नहीं मिल रहे हैं।