Priyanka Gandhi । वायनाड लोकसभा उपचुनाव में विजयी हुई प्रियंका गांधी ने आज संसद भवन में अपने पद की शपथ ग्रहण कर ली है। उनको यह शपथ लोकसभा अध्यक्ष ने दिलाई।
उल्लेखनीय है कि 2024 में हुये लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली से जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा देने के बाद रायबरेली के ही सांसद रहने का निर्णय लिया था। कांग्रेस सांसद के यहाँ से इस्तीफा देने के बाद इस सीट को रिक्त घोषित करते हुए यहाँ पर उपचुनाव कराए गए थे। उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने जीत हासिल की थी। आज प्रियंका गांधी ने संसद भवन में पहुंच कर पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है।
यह ली शपथ
मैं प्रियंका गांधी वाड्रा…
जो लोक सभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी।
मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगी।
जय हिंद 🇮🇳