(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर में सोमवार को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षकों के साथ ही ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी प्रीती राजपूत ने करते हुए कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। साथ ही कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। एआरपी अमित गुप्ता ने ऑपरेशन काया कल्प के बारे में विस्तार से बताया। केके श्रीवास्तव ने शारदा ऐप के माध्यम से जो बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं उनका चिन्हांकन कर नामांकन और पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। वेदप्रकाश ने दीक्षा एप के माध्यम से कक्षा में शिक्षण कार्य करने एवं क्यूआर कोड को स्कैन कर वीडियो के माध्यम से विषय के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान ऑनलाइन प्रशिक्षण के बारे में भी बताया गया। प्रदीप श्रीवास्तव ने निपुण लक्ष्य एप का प्रयोग कर अपने ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाए जाने के लिए कहा। जिला टीम से एसआरजी अभिलाष तिवारी व लोकेश पाल ने सदस्यो के कार्य दायित्व के बारे में बताया और नियमित बैठक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन केके श्रीवास्तव ने किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर संदीप श्रीवास्तव, राकेश निरंजन, राजकुमार यादव, राघवेंद्र निरंजन, पवन प्रजापति, ममता निरंजन, सुबोध सिंह, भूरी देवी, गायत्री गौतम, रमाकांत द्विवेदी, शैलेंद्र निरंजन, अखिलेश रजक, मनीष समाधिया, कृष्ण कुमार, ओमनारायण, जयप्रकाश, गौरीशंकर, रूबी सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, संजीव सौनकिया आदि मौजूद रहे।
रंगों के पर्व होली के विज्ञापन पर विशेष छूट सम्पर्क : 9415795867,