Jalaun news today ।जालौन नगर के एमएल कांवेंट स्कूल के छात्र कार्तिक गुप्ता ने 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। विद्यालय में शिक्षकों ने छात्र व परिजनों को सम्मानित किया।
सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एमएल कांवेंट के छात्र कार्तिक गुप्ता ने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। छात्र ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षकों व परिजनों का नाम रोशन किया है। कार्तिक गुप्ता ने अकाउंटेंसी में 100 में से 99 नंबर प्राप्त किए। इकोनॉमिक्स और फिजिकल एजुकेशन में उसने 95 अंक हासिल पाए। छात्र की इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने बुधवार को छात्र कार्तिक गुप्ता व उनके पिता संजीव गुप्ता एवं मां सीमा गुप्ता निवासी आवास विकास कॉलोनी को सम्मानित किया। छात्र ने बताया कि वह आगे चलकर चार्टड एकांउट्स में पढ़ाई करना चाहता है। इस मौके पर प्रबंधक गौरव गुप्ता, शालिनी गुप्ता, सुनील त्रिपाठी, अनुराग, बलबीर, रितेश, वीरेंद्र सिंह,रामप्रताप आदि ने छात्र को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
