
Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में एक प्रापर्टी खरीद व बिक्री करने वाला युवक चार दिन से गायब है। घर से उरई गये युवक के गायब होने की सूचना छोटे भाई ने पुलिस को दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी दाउदपुर निवासी नीरज कुशवाहा पुत्र फूल सिहं ने पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई धीरज कुशवाह प्रापर्टी की खरीद व बिक्री का काम करते हैं। इसी सिलसिले में वह उरई, जालौन आते जाते रहते हैं। बीती 30 मई को दोपहर करीब दो बजे वह घर से उरई जाने की बात कहकर गए थे। इसके बाद से वह घर वापस नहीं लोटे है। नाते, रिश्तेदारी और उनके दोस्तों के यहां संपर्क करने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। उरई में जानकारी करने पर कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें अंतिम बार उरई बाईपास पर महाराणा प्रताप चौराहे के आसपास देखा गया था। भाई ने उरई कोतवाली में भी इसकी सूचना दी है। वहीं, पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
