जालौन क्षेत्र में हुई बारिस नष्ट हुई किसानों की फसलें,, पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते खेतों में पानी भरा। किसानों ने बताया कि बारिश में उनकी फसलें नष्ट होने से आर्थिक नुकसान हुआ है।किसानों ने आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के चलते किसान व आम आदमी कराह उठे हैं। इस महीने में अब तक दो बार झमाझम बारिश हो चुकी है। जिससे आम आदमी तो परेशान हुए ही हैं। वहीं अतिवृष्टि से किसान सबसे अधिक परेशान हैं। किसान श्यामू लौना, विजय कुमार, आनंद सिंह आदि ने बताया कि खरीफ की फसल में किसानों ने खेत मे तिल, मूंग, उर्द आदि की फसल बोई थी। लेकिन इस माह हुई दो बार की मूसलाधार बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। इस बारिश में खेत लबालब भर चुके हैं। जहां खेत ढालू हैं उनमें कुछ उम्मीद बची हुई है कि शायद वहां फसल का कुछ हिस्सा बच जाए। बाकी आधे से अधिक किसानों की फसल खेत भरने से नष्ट हों चुकी है। उनमें पैदावार की गुंजाइश नही बची है। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए। ताकि किसान अपने परिवारों का भरण पोषण कर सकें।

Leave a Comment