Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन क्षेत्र में बारिस बनती जा रही है गरीबों के लिए आफत, फिर गिरा कच्चा मकान,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में प्रतिदिन हो रही बारिश के चलते कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला लगातार चल रहा है। सोमवार की रात को ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में मकान गिरने से उसमें सो रहे पति पत्नी घायल हो गये थे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर दम्पति को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है।

बारिश निर्धन लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। प्रतिदिन हो रही बारिश के कारण कच्चे मकानों में नमी आ रही है। नमी आने के कारण कच्चे मकानों का गिरने का सिलसिला लगातार चल रहा है। सोमवार की रात करीब 9 बजे रामसेवक 40 वर्ष पुत्र धूराम अपनी पत्नी हेमलता के साथ कमरे में सो रहे थे। रात में अचानक कच्चे मकान की खपरेल भरभरा गिर गयी। खपरेल के मलवे व दीवार की मिट्टी गिरने से दम्पति उसमें दब गया था। दबने के कारण दम्पति घायल हो गया। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों एकत्रित हो गये तथा घायल अवस्था में पति पत्नी को निकाला तथा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडीकल कालेज उरई के लिए रिफर कर दिया है जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। मकान में दबकर दम्पति के घायल होने की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने गांव में लेखपाल को भेजकर मकान गिरने से हुई क्षति का जायजा लेने की रिपोर्ट मांगी है।

वहीं नायब तहसीलदार गौरव कुमार को मेडिकल कॉलेज उरई भेजकर घायलों को उचित उपचार दिलाने व हालचाल जानने के लिए भेजा है।

Leave a Comment