Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हो रहे हर सम्भव प्रयास,, रैली निकालकर किया जागरूक

Jalaun news today । लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कर रहा है और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद शिक्षकों के नेतृत्व में स्कूली छात्र छात्राएं गांव के गलियों में घूम घूम कर मतदान करने के ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे हैं।
विकास खंड के ग्राम माड़री में संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को गांव की गलियों में घूम घूम कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। बच्चों ने नारा “20 मई दिन महान, जालौन करेगा मतदान” लगाते हुए लोगों बताया कि 20 मई को घर से निकल कर अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें और देश के भाग्य विधाता बनें। बच्चों ने ग्रामीणों को एक एक वोट की कीमत समझाते हुए कहा कि एक वोट प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करता है। अपने वोट की कीमत समझें और स्वयं के साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को भी मतदान कराएं ।

बच्चों ने अपने अपने माता पिता, बाबा, दादी, भईया, वहिन, चाचा, चाची,ताऊ, ताई से कहा कि 20 मई को “पहले करना मतदान बाद में करना जलपान”। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि भगवती शरण, ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका धीरान, केके श्रीवास्तव एआरपी , कुंजबिहारी प्रधानाध्यापक, गौरव श्रीवास्तव, क्रांति देवी, हेमलता सिंह निरंजन, बीना गुप्ता प्रधानाध्यापिका , नेहा सिंह निरंजन, विभा गुप्ता , पूनम गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment