Rajsthan news today । राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनाने का रास्ता बिल्कुल साफ है। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हार स्वीकार करते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।उन्होंने कहा कि जनता के जनादेश को वह विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हैं।
भाजपा को दी जीत की बधाई,, दी ये सलाह
राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें। OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कही यह बात
उन्होंने सोशल साइट्स x पर लिखा कि मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया।

Kaiserbagh Lucknow ! Gomti nagar lucknow ! Bhootnath Indira Nagar Lucknow! Contact 9335088801,8317070299
Visit : www.tuliphitech.com
