केक काटकर मनाया गया रामभक्त हनुमान का अवतरण दिवस

Jalaun news today । हनुमानजी के अवतरण दिवस को नगर के मंदिरों में उत्सव के रूप में मनाया गया। देर शात केक काटा गया और मंदिरों में हैप्पी बर्थ-डे गीत गाकर भक्त झूम झूमकर नाचे। इस दौरान जय श्रीराम जय हनुमानजी के नारे लगाए।
रामभक्त हनुमानजी ने चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन अवतार लिया था। हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को उनका अवतरण दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष कई वर्षों बाद पूर्णिमा के दिन मंगलवार था। मंगलवार को हनुमान जी के अवतरण दिवस पर धार्मिक आयोजन के चलते नगर हनुमानजी की भक्ति में सराबोर था और धार्मिक आयोजन चल रहे थे। दिन भर मंदिरों में पूजा, अर्चना के साथ श्रीराम चरित मानस पाठ, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा आदि के पाठ चलते रहे। शाम के समय हवन के बाद प्रसाद वितरण किया है। श्रीवीर हनुमान बालाजी मंदिर में देर रात अवतरण दिवस के मौके पर मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज के नेतृत्व में जय पचौरी की टीम ने सिंदूरी कलर का केक काटा और भक्त हैप्पी हैप्पी बर्थ डे के गीत पर झूम झूमकर नाचे। भक्तों ने जय श्रीराम जय हनुमानजी का जयघोष किया। इसके साथ में भक्त प्रखर श्रीवास्तव समेत विभिन्न घरों में हर्षाेल्लास के हनुमानजी का अवतरण दिवस मनाया गया। जहां विभिन्न प्रकार के भोग के साथ केक काटा गया और आतिशबाजी चलाकर खुशी मनाई गई।

Leave a Comment