Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर में आयोजित हुआ श्रीराम चरित मानस का पाठ,, कन्याओं के पैर पूजन कर हुआ पूजन

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के सहावनाका स्थित सुशील मास्साब के यहां भगवान नरसिंह के मंदिर पर श्रीरामचरित मानस का संगीतमय अखंड पाठ हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ । नरसिंह भगवान को छप्पन भोग लगाकर विधि विधान के साथ पूजन किया गया।
बुंदेली विधाओं को आगे बढ़ाने में मित्र मंडल आगे रहा है। मित्र मंडल की अगुवाई में नौ साल से छोटी नौ कन्याओं का पूजन संक्षरक प्रयाग गुरु के सानिध्य में जयदेवी व सुशील मास्साब ने किया। परात में पांव पखारकर चरणामृत पान किया। आए हुए मान्यों का मान, पान व सम्मान कर माल्यार्पण व पूजन वस्त्र भेंट किए गए। प्रयाग गुरु ने कहा कि बुन्देलखण्ड की अनोखी परम्पराओं को आज की पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता में भूलती जा रही है। ऐसे में सुशील मास्साब दृढ़ संकल्पित होकर मित्र मण्डल के माध्यम से उन विधाओं व परंपराओं को बनाए हुए हैं। उसी का एक प्रयास कन्यापूजन व मान्यों को मान, पान व सम्मान है। साथ ही लोक कलाकारों का सम्मान करते हुए बुंदेली विधा को बढ़ावा देकर समाज को नई ऊर्जा दे रहे हैं। आयोजक सुशील मास्साब ने सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए बुंदेली परंपरा का निर्वाहन करने का आह्वान किया। इस मौके पर रामधनी कुशवाहा, ओमशंकर कुशवाहा, रामवावू प्रधान, अंजनी, बहादुर, मगन भगतजी, मोहरसिंह, माता कुशवाहा , हरीसिंह कुशवाहा, अंचल कुशवाहा, अजय कुशवाहा, विवेक, मनोज, अंकित, आलोक सैनी, हरिश्चन्द्र पहारिया, देव, यश, घासीराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment