
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पारिवारिक बंटवारे को लेकर परिवार के ही व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के साथ गाली, गलौज कर मारपीट कर दी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी बृजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के ही भीकम सिंह पारिवारिक बंटवारे को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। जिसके चलते वह उनके परिवार से रंजिश मानते है और आए दिन विवाद करते रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि बंटवारे को लेकर बुधवार की सुबह भीकम सिंह विवाद कर रहे थे। जब उसने रोकना चाहा तो गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। उसे पिटता देख आसपास के लोग बचाने के लिए आए तो वह शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
