Jalaun news today । सभी राशनकार्ड धारकों के मुखिया समेत सभी सदस्यों को ई केवाईसी कराना अनिवार्य है। सभी राशनकार्ड धारक उचित दर की दुकान पर जाकर ई केवाईसी करा सकते हैं। यह जानकारी पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार ने दी है।
पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि जुलाई माह में राशन वितरण के साथ ही कार्डधारक एवं परिवार के सभी सदस्यों का ई केवाईसी भी होना है। इसके लिए ई पॉस मशीन में अलग से विकल्प उपलब्ध कराया गया है। ई केवाईसी की प्रक्रिया में मुखिया द्वारा अन्य सदस्यों के मुखिया के साथ संबंध एवं मोबाइल नंबर परिवर्तित करने की भी सुविधा रहेगी। अपडेट होने के बाद ही ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण होगी। उचित दर विक्रेता भी यह ध्यान रखें कि जब किसी कार्ड धारक की ई केवाईसी की जा रही हो तो कार्ड में दर्ज सभी सदस्य दुकान पर मौजूद हो ताकि सभी सदस्यों की ई केवाईसी एक साथ हो सके। यह प्रक्रिया सभी कार्ड धारकों को पूरी करनी है। यदि कोई ऐसा सदस्य है जो गांव या नगर में नहीं रह रहा हो तो वह प्रदेश की सीमा में किसी भी उचित दर की दुकान से अपनी ई केवाईसी पूर्ण करा सकते हैं। कहा कि सभी कार्ड धारक व उनके परिवार के सदस्य अनिवार्य रूप से शीघ्र ई केवाईसी पूर्ण कराएं।