Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में युवती को बहला फुसलाकर युवक द्वारा भगा ले जाने की शिकायत पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी को सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम तरसौल निवासी शशिकांत ने अपने प्रेमजाल में बहका दिया। रविवार को बेटी गांव में स्थित दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। वहीं से शशिकांत उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला। पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की।
बहला फुसलाकर युवती को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज,,
A report has been filed for luring a girl away and taking her away.