Jalaun news today । परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की ऑन लाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों में नाराजगी है। नगर के कन्या जूनियर हाईस्कूल में उप्रप्रा शिक्षक संघ एवं संघर्ष समिति के तत्वावधान में शिक्षकों बैठक में लंबित मांगों के पूरा न होने तक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज न किए जाने की सहमति बनी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक कन्या जूनियर हाईस्कूल में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संरक्षक ओमनारायण दीक्षित एवं संचालन ब्लॉक मंत्री राघवेंद्र सिंह निरंजन ने किया। बैठक में ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष लालजी पाठक ने कहा कि सरकार अपने नियम तो शिक्षकों पर थोपना चाहती है। लेकिन शिक्षकों की समस्याओं को दूर नहीं कर रही है। शिक्षकों की कई मांगें काफी समय से लंबित हैं। जिनमें अर्द्व आकस्मिक अवकाश, उपार्जित अवकाश और माह के दूसरे शनिवार को अवकाश आदि की मांग लंबित है। इन मांगों को पूरा न कर सरकार शिक्षकों पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार शिक्षकों की लंबित मांगे पूरी नहीं करती है तब तक शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति देने को तैयार नहीं है। वैसे भी ऑनलाइन उपस्थिति भौगोलिक स्थिति के अनुसार सही नहीं है। कहा कि प्रदेशीय आवाहन पर आंदोलन मांगें पूर्ण होने तक जारी रहेगा। बैठक में राजेंद्र निरंजन, अरविंद श्रीवास्तव, अनिल सिंह विराट, अशोक जाटव, योगेश कुलश्रेष्ठ, रूपेंद्र सक्सेना, उमेश पटेल, राजीव थापक, नागेंद्र सिंह, आलोक याज्ञिक, ब्रजेंद्र दूरबार, आलोक खरे, ब्रजेंद्र राठौर, अनमोल गुप्ता, भावेश यादव, प्रफुल्ल शर्मा, रमन द्विवेदी, वैभव दीक्षित, पुष्पेंद्र कुमार, वंदना गुप्ता, अर्चना राय, अर्चना सीरौठिया, पूनम राजे, रंजना श्रीवास्तव, पूजा चौधरी आदि मौजूद रहे।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717