(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर में स्व. श्री कन्हैया लाल अग्रवाल मैमोरियल बाल विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रीत सिंह डायरेक्टर ऑफ अनएकेडमी, कानपुर और विशिष्ट अतिथि अभिषेक दिवौलिया संचालक, अनएकेडमी, कानपुर, डॉ. साक्षी दीक्षित प्रोग्राम मैनेजर, हेल्थ इन्स्टीट्यूट ऑफ मदर एंड चाइल्ड, दिल्ली की उपस्थिति रहे। उक्त परीक्षाफल वितरण में मुख्य अतिथियों द्वारा समस्त कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया और वर्ष में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं मेंहदी, रंगोली, विज्ञान, सुलेख आदि के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय में रूही (पीजी) अरूणा गुप्ता (एलकेजी), आदिव्क अग्रवाल (यूकेजी), राजदीप सिंह (प्रथम), राध्या अग्रवाल व उमंग गुप्ता (द्वितीय), अश गुप्ता एवं सौम्या चतुर्वेदी (तृतीय), वर्धा पाण्डेय (चतुर्थ), स्तुति द्विवेदी (पंचम), अदिति अवस्थी (षष्टम), सारांश गुप्ता (सप्तम), शौर्य दीक्षित (अष्टम), आदित्य गुप्ता (नवम) और आरूष अग्रवाल (एकादश) ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य अतिथि जयप्रीत सिंह ने कहा कि शैक्षणिक परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास में मदद मिलती है और उनका चहुमुखी विकास होता है। क्योंकि आज का समय बहुत ही प्रतियोगी होता जा रहा है। विशिष्ट अतिथि अभिषेक दिवौलिया ने कहा कि वह इसी संस्थान से अनुशासित रहकर शिक्षा ग्रहण कर इस मुकाम पर पहुंचे है, यहां का शैक्षणिक वातावरण छात्र-छात्राओं को विशेष उपलब्धि दिला सकता है। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रबंधक पूरनलाल अग्रवाल, उपप्रबंधक विपुल अग्रवाल, निर्देशिका खुश्बू अग्रवाल, प्रधानाचार्या आरती गुप्ता, उपप्रधानाचार्य आशीष चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।