Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के एसबीडीएम इंटर कॉलेज में हुआ रिजल्ट वितरण,, रिजल्ट मिलने के बाद उत्साहित बच्चे

Result distribution took place in SBDM Inter College, Jalaun, children excited after getting the result.

Jalaun news today । परीक्षा परिणाम पूरे वर्ष की मेहनत को दर्शाता है। आशानुरूप मिलने वाला परिणाम हमें उत्साहित करता है साथ ही ऐसा न होने पर कठिन परिश्रम करने के प्रेरणा मिलती है। यह बात एसबीडीएम इंटर कॉलेज में अंक पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह के दौरान शिक्षाविद् डॉ. नितिन मित्तल ने कही।


एसबीडीएम इंटर कालेज में आयोजित रिजल्ट वितरण के दौरान मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ. नितिन मित्तल ने कहा कि शिक्षा का अंतिम उद्देश्य मानव सेवा ही है शिक्षित व्यक्ति समाज की धरोहर होता है। बच्चों को बचपन से ही उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराएं, उन्हें अपने काम स्वयं करने दें। जिससे कि वह जीवन में आने वाली कठिन परिस्थितियों का सामना कर सकें। धीरज बाथम ने कहा कि वर्ष भर छात्र जो मेहनत करता है, परीक्षा परिणाम उनकी मेहनत को दर्शाता है। जिन बच्चों के अंक कम हैं या जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला है वह निराश ना हों। योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करें, अगली बार निश्चित रूप से परिणाम बेहतर मिलेगा। पीजी कक्षा में अबू अजहर, एलकेजी में केशव त्रिपाठी, यूकेजी में रूद्र, कक्षा एक में रूबा, कक्षा दो में उदित, कक्षा तीन में प्रखर, कक्षा चार में वीर सोनी, कक्षा पांच में तित्या गौतम, कक्षा छह में गोपालजी गुप्ता, कक्षा सात में श्रीनिका मिश्रा, कक्षा आठ में अविक पाटकार कक्षा नौ में आशी गौतम एवं कक्षा 11 में दीक्षा ने पहले स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम में अतिथियों ने कक्षा में प्रथम पांच स्थान पाने वाले छात्र, छात्राओं को मेडल पहनाकर एवं शील्ड व सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर ओमप्रकाश बाथम, आशीष बाथम, जाविद सिद्दीकी, अबू तालिब, अजय, राजेश, साधना सेंगर, मुस्कान, दिव्या, अंतेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment