जर्जर हो चुका इन गांवों का रोड,, ग्रामीणों ने की थी मांग,,जागी उम्मीद,,

Jalaun news today । लगभग चार वर्ष पूर्व बना जालौन गढ़गुवां मार्ग से कुठौंदा बुजुर्ग तक संपर्क मार्ग जर्जर हो चुका है। इस मार्ग को बनवाने के लिए ग्रामीण ने शिकायत की थी। जिसके निस्तारण में जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि आगामी बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। जिसके बाद ग्रामीणों को इस मार्ग के बनने की उम्मीद जागी है।
जालौन गढ़गुवां मार्ग से ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग तक संपर्क मार्ग लगभग चार वर्ष पूर्व बनाया गया था। समय के साथ यह मार्ग जर्जर हो चुका है। जिसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। इसको लेकर ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर ने इस मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग करते हुए आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत का निस्तारण करते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने शिकायतकर्ता को लिखित रूप से अवगत कराया है कि इस मार्ग का निरीक्षण क्षेत्रीय अवर अभियंता द्वारा किया गया। निरीक्षण आख्या के अनुसार इस मार्ग पर वर्ष 2019-20 में लेपन व पुलिया निर्माण का कार्य हुआ है। जिसे पूर्व हुए 43 माह बीत चुके हैं। इस सड़क की मरम्मत की आवश्यकता है। ऐसे में आगामी बोर्ड बैठक में इस सड़क की मरम्मत का प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव पास होने के बाद स्टीमेट बनाकर सड़क की मरम्मत का कार्य करा दिया जाएगा। निस्तारण आख्या से ग्रामीणों को इस सड़क की मरम्मत की उम्मीद जागी है।

Leave a Comment