रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार की सुबह अपनी दो दिवसीय यात्रा पर चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहां उनकी मुलाकात चीन के उनके समकक्ष सी जिंपिंग होगी । मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार की सुबह चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पांचवीं बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यह पहला चीन का दौरा है और यह दौरा काफी सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन पहुंचे राष्ट्रपति पुतिन की आर्थिक और सैन्य मुद्दों पर बात होगी । रिपोर्ट्स के अनुसार यह कहा जा रहा है कि यूक्रेन मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच में चर्चा संभव है और दोनों देशों के बीच सहमति बन सकती है।
