Bihar news today। बिहार के हाजीपुर से एक दुखद खबर सोमवार को मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के हाजीपुर में कावड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की कावड़ अधिक ऊंची होने के कारण 11000 वोल्टेज वाली लाइन में छू गई और इस दुखद घटना आठ कावड़ियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के हाजीपुर जिले में भक्त कावड़ लेकर जा रहे थे । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि कावड़िये डीजे की धुन पर झूमते हुए जा रहे थे । पुलिस का कहना है कि डीजे काफी ऊंचा था और अभी कावड़ यात्रा हाजीपुर क्षेत्र के इंडस्ट्रियल थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के पास से गुजर रही थी इस दौरान डीजे ऊपर से गुजर रही है हाई टेंशन लाइन में छू गया अचानक हुई इस घटना से कई कावड़िये करंट की चपेट में आ गए । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में आठ कांवड़ियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
SDPO ने दी विस्तार से जानकारी
बिहार के हाजीपुर में हुई इस दुखद घटना के संबंध में SDPO ओमप्रकाश ने बताया कि इंडस्ट्रियल थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में कांवरिया लोग कांवर लेकर जा रहे थे डीजे लेकर जा रहे थे डीजे काफी ऊंचा था इस दौरान डीजे 11000 वोल्ट की लाइन में शट गया है और इसमें आठ लोगों की मौत हो गई कुछ घायल है जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम हम लोग करवा रहे हैं जो भी उचित कार्रवाई होगी वह हम लोग कार्रवाई करेंगे । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन देख रहा है जो भी होगा कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि ज्यादा ऊंचे लंबे डीजे लेकर चलने वालों पर भी हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं।