Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जल संस्थान के पास लगा वाटर कूलर,, सदर विधायक व पूर्व सीएमओ ने किया लोकार्पण

Jalaun news today ।जालौन नगर में समाजसेवी महेश चौधरी द्वारा द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर का जल संस्थान के पास लोकार्पण सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं सेवानिवृत्त सीएमओ डॉ. एमपी सिंह के द्वारा किया गया।
जल संस्थान के पास समाजसेवी व भारत विकास परिषद के पदाधिकारी महेश चौधरी द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर का लोकर्पण करते हुए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व पूर्व सीएमओ डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि वाटर कूलर का भी लाभ नगर में आने वाले राहगीरों को मिलेगा। महेश चौधरी का अपने माता पिता की स्मृमि में किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने सेवा बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया। भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज बाथम एवं भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन लाल चन्दैया ने कहा कि राहगीरों को वाटर कूलर से स्वच्छ जल मिलेगा। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने बताया कि पालिका ने जनसुविधाओं के लिए स्वर्गारोहण वाहन, फ्रीजर व पच्चीस वाटर कूलर नगर को उपलब्ध कराए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार अग्रवाल ने किया। इस मौके पर भाविप के क्षेत्रीय सचिव अजय महतेले, महेश चौधरी, चौधरी सुरेश गुप्ता, अन्नू शर्मा, मनुराज तिवारी, शशि अग्रवाल, सुनीता श्रीवास्तव, नीलम गुप्ता, अनीता माहेश्वरी, प्रेमदास गुप्ता, मुकेश साहनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment