रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने आसरा कॉलोनी पहुंचकर वहां लोगों की समस्याओं के बारे में जाना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
नगर में चुर्खीरोड पर निर्धन, दिव्यांगजनों के लिए आसरा कॉलोनी का निर्माण किया गया था। निर्माण के बाद आवास भी आवंटित कर दिए गए। लेकिन आसरा कॉलोनी में समस्याओं का अंबार है। मंगलवार की सुबह सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा आसरा कॉलोनी पहुंचे। जहां उन्होंने वहां निवास कर रहे लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। वहां निवासियों ने बताया कि आसरा कॉलोनी में जलभराव की समस्या बनी रहती है। इसका कोई निदान नहीं हो पा रहा है। बताया कि शौचालय के लिए जो सीवर लाइन बनी हुई है वह लीकेज है। लीकेज होने के चलते शौचालय का गंदा पानी घरों में आता है। जिससे बदबू भी आती है। कॉलोनी परिसर में पूरे परिसर में पानी भरा हुआ है। सफाई की व्यवस्था भी उचितनहीं है। पानी की टंकी के नल टूट चुके हैं। उन्हें बदलवाया नहीं गया है। इसके अलावा खंभों पर लाइटें भी पर्याप्त नहीं हैं। जिससे रात के समय अंधेरा रहता है। निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में जो लाइट कनेक्शन दिए गए थे। शुरू में यह कनेक्शन एक किलोवाट के थे। लेकिन बाद में उन्हें बढ़ाकर दो किलोवाट कर दिया गया। उन्होंने मांग की कि कॉलोनी में गरीब तबके के लोग ही रहते हैं। दो किलोवाट का कनेक्शन होने पर बिल अधिक आ रहा है। इसे घटाकर पहले की तरह किलोवाट कराया जाए। कॉलोनीवासियों की समस्याओं पर सदर विधायक ने इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, ईलू मेंबर अनुराग अग्रवाल, अनूप कुमार, जोया खान आदि मौजूद रहे।

