Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों को पत्र लिखकर की भावनात्मक अपील,लिखी यह बडी बात

Samajwadi Party President Akhilesh Yadav wrote an emotional appeal to the farmers by writing a letter, wrote this big thing

Political news today ।राजनीतिक पार्टियों को इलेक्टरल बॉन्ड के माध्यम से दी जा रही चंदा की रकम पर देश की सर्वोच्च न्यायालय ने दिए फैसले के बाद अब विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों के नाम एक भावनात्मक पत्र लिखा है सोशल साइट्स X पर लिखे गए इस भावनात्मक अपील में अखिलेश यादव ने किसानों से अपील की है अब दाने बांटकर खेत लूटने वाली भाजपा का मुखौटा उतर गया है। उन्होंने क्या लिखा पढिये पूरी अपील-

प्रिय किसान-मज़दूर भाइयों

‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा असंवैधानिक घोषित किये जाने से किसान आंदोलन के अंदर एक नई ऊर्जा आई है क्योंकि इन तथाकथित राजनीतिक चंदों के नाम पर जो लोग पिछले दरवाज़े से भाजपा की हथेली गरम करके खेती-किसानी से जुड़े कारोबारों पर क़ब्ज़ा करके अपना व्यापारिक स्वार्थ साधना चाहते थे, अब वो भाजपा को चंदा नहीं देंगे। भाजपा पैसे के लालच में गाँव, ग़रीब, किसान, मज़दूर का जो हक़ मार रही थी, वो सब अब धीरे-धीरे ख़त्म होगा।

अब ये बात किसानों-मज़दूरों व भाजपा विरोधी लोगों द्वारा देश के हर गाँव, गली, मोहल्ले तक पहुँचनी चाहिए कि ‘भ्रष्ट भाजपा’ कैसे अमीरों से पैसे लेकर आम जनता के ख़िलाफ़ साज़िश रचती है और भावनात्मक रूप से भोली-भाली आम जनता का शोषण करके अपना उल्लू सीधा करती है। पैसे लेकर सवाल पूछने के झूठे आरोपों पर जब किसी सांसद की सदस्यता जा सकती है, तो पैसे लेकर किसान-मज़दूर विरोधी नीतियाँ बनाने पर तो भाजपा के सभी सांसदों की सामूहिक सदस्यता चली जानी चाहिए।

‘दाने बाँटकर खेत लूटनेवाली भाजपा’ का मुखौटा अब उतर गया है।

जनता जीतेगी, भाजपा हारेगी!

हम सब साथ हैं!

आपका
अखिलेश यादव

Leave a Comment