Jalaun news today । जालौन में आकांक्षी ब्लाक जालौन के ब्लाक सभागार में नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे संपूर्णता अभियान का शुभारंभ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा की अध्यक्षता एवं ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
ब्लाक सभागार में नीती आयोग द्वारा चलाए जा रहे संपूर्णता अभियान को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि तीन माह तक चलने वाले इस अभियान की सफलता सभी कर्मचारियों के सहयोग से ही होगी। आगामी तीन माह तक चलने वाले इस अभियान में 40 बिंदुओं के आधार पर विकास कार्य किया जाना है। जिसमें स्वास्थ्य, कृषि, पोषण, स्व सहायता समूह के कार्य आदि बिंदुओं पर फोकस किया गया है। उनका ध्येय सभी बिंदुओं पर शत प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचना है। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सतत निगरानी में भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी विकासखंड में संपूर्णता अभियान संचालित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूरे देश में 500 विकासखंड में लागू किया है। कार्यक्रम के तहत जिले में दो ब्लॉकों को चयनित किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार करना एवं ब्लॉक स्तरीय शासकीय सेवाओं को संतृप्त कराना है। ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा, सामाजिक विकास और स्वसहायता समूह की गतिविधियों से आजीविका के बिंदुओं पर शत-प्रतिशत लोगों तक आसान पहुंच और लाभ का लक्ष्य संपूर्णता अभियान में निर्धारित किया गया है। निर्धारित सभी क्षेत्रों में शासन की सभी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित कराना उनका उद्देश्य होगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पोषण विभाग, कृषि विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबधित कर्मचारियाों द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं पर जानकारी दी, ताकि आम जनता योजनाओं से लाभांवित हो सके। सभी विभागों ने अपने तीन माह के कार्य योजना का विवरण दिया। संपूर्णता अभियान में सहभागिता निभाने और अभियान को सफल बनाने की शपथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और स्कूली बच्चों को दिलाई गई।
इस मौके पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, ब्लॉक प्रमुख रामाराजा निरंजन, बीडीओ प्रशांत कुमार, एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार, सीडीपीओ कपिल शर्मा, डॉ. अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
छात्रा द्वारा बनाए गए संपूर्णता अभियान के लोगों
जालौन। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा संपूर्णता अभियान की थीम पर आधारित लोगो अकर्षित रंगों से उकेरा गया। इसके अलावा संपूर्णता अभियान को दर्शाते हुए विभिन्न पोस्टर भी छात्राओं द्वारा बनाए गए। जिनकी उपस्थितजनों ने जमकर तारीफ की।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717