Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में पत्नी से परेशान पति ने कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी विमलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह गुर्दे की बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी के चलते उसे समय समय पर डायलोसिस कराने की आवश्यकता पड़ती है। जिसके चलते वह मेहनत के काम नहीं कर पाता है। इसके बाद भी पत्नी उसे तंग करती रहती है। इतना ही नहीं पत्नी किसी और व्यक्ति से बातें करती है जिसका वह विरोध करता है। विरोध करने पर पत्नी न सिर्फ उसके साथ गाली, गलौज करती है बल्कि उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।