Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली,,अभिभावकों से की ये अपील,,

School Chalo campaign rally was taken out in Jalaun, this appeal was made to the parents,

Jalaun news today ।जालौन में शनिवार को स्कूल चलो अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय खनुवां में जागरूकता रैली निकाली गई और अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल में दाखिला दिलाने की अपील की। स्कूल में आयोजित रिजल्ट वितरण कार्यक्रम में कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत ग्राम खनुआं में स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गांव में स्कूली बच्चों ने रैली निकाली। बच्चे पांच वर्ष से ऊपर का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाये, शिक्षा पाना हर बच्चे का अधिकार है, बच्चों को उनके इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। अभिभावकों को जागरूक करने के लिए लगाए जा रहे नारों से अभिभावक भी प्रभावित दिख रहे थे और अपने बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराने का वादा कर रहे थे। गांव की सभी गलियों में भ्रमण कर व नारे लगाकर अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के अंत में परीक्षाफल घोषित किया गया और कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और बच्चों को अगले कक्षाओं की किताबें भी वितरित की गईं। इस मौके पर राजबहादुर, अमित गुप्ता, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप अग्रवाल, पवन कुमार, रामराजा निरंजन, तरुण गुप्ता, मुक्ति यादव, विनीत कुमार, यश पटेल, अरविंद निरंजन, संतोषी जाटव, वैशाली सिंह, रीमा गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment