Jalaun news today । प्राथमिक विद्यालय हरीपुरा में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों को स्कूल में दाखिले के लिए प्रेरित किया गया।
स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली को गंाव के लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों व शिक्षकों ने नारे लगाकर अभिभावकों को बालक व बालिकाओं को शिक्षा देने के लिए स्कूल में पंजीयन कराने की अपील की और शिक्षा के लाभ गिनाएं। रैली का शुभारंभ प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार ने मां शारदे की पूजा अर्चना से किआ। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रधानाध्यापक ने कहा कि आज के समय में सभी को शिक्षा का समान अवसर मिलना चाहिए। बालक हो अथवा बालिका सभी का पंजीयन स्कूल में कराएं। शिक्षा प्राप्त करके ही तरक्की संभव है। इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा अवश्यक दिलाएं। इस मौके पर शैलेंद्र कुमार, शिवेंद्र सिंह, पूनम, अर्चना, अमित, संदीप, रमाकांत दुबे, गौरव, लालजी, ओमनारायण, अरविंद, संतोष कुमारी आदि मौजूद रहे।
