जालौन में एसडीएम व सीओ ने चलाया ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान,, इतने पर हुई कार्यवाही

SDM and CO launched checking campaign against overloaded vehicles in Jalaun, action taken on so many

Jalaun news today । जालौन नगर में सोमवार की रात एसडीएम व सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ ओवरलोडिगं व अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान आवश्यक प्रपत्रों के बिला निकल रहे नौ ट्रकों को पकड़ लिया। पकड़े गए ट्रकों को टीम ने मंडी परिसर में खड़े करा दिए हैं और इसकी जानकारी खनन विभाग को दी है।
नगर से लगातार ओवरलोड ट्रकों व आवश्यक प्रपत्रों के बिना ही मौरंग के ट्रकों का संचालन हो रहा है। इसके बाद भी खनन विभाग इनकी रोकथाम के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है। अवैध खनन के मामले की लगातार स्थानीय प्रशासन को सूचना मिल रही है।

बालू के अवैध व्यापार की मिल रही सूचना पर एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह व कोतवाल विमलेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ सोमवार की रात को चेकिंग के लिए निकल पड़े। टीम ने चेकिंग के दौरान आवश्यक प्रपत्रों के बिना जा रहे नौ ट्रकों को पकड़ लिया है। उधर, चैकिंग की सूचना लगते ही उरई की ओर से आने वाले ट्रकों का आना बंद हो गया है और मुख्य मार्ग से निकल रहे ट्रकों के पहिए रूक गये। टीम ने पकड़े गए सभी नौ ट्रकों को मंडी परिसर में खड़ा कराया है और इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई है।

Leave a Comment