अवैध रूप से हो रही पेड़ों की कटान की सूचना पर एसडीएम ने लिया तुरंत संज्ञान, लेखपाल व पुलिस ने कब्जे में ली ट्रेक्टर पर लदी लकड़ी

SDM immediately took cognizance of information about illegal felling of trees, accountant and police seized wood loaded on tractor.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के मलकपुरा में अवैध रूप से पेड़ों की कटान की शिकायत प्रधान ने एसडीएम से की। प्रधान की शिकायत पर मौके पर पहुंचे लेखपाल व कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर और लकड़ी लकड़ी को कब्जे में लिया।
ग्राम पंचायत मलकपुरा प्रधान अमित ने एसडीएम सुशील कुमार को बताया कि ग्राम समाज की सार्वजनिक भूमि पर रे-भरे यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए थे। जिन्हें कुछ लोगों ने अवैध रूप से काट डाला। जब उन्हें पेड़ काटने से से मना किया गया तो वह झगड़े पर आमादा हो गए। प्रधान की शिकायत पर एसडीएम ने लेखपाल व छिरिया मलकपुरा चौकी पुलिस को मौके पर भेजा और पेड़ों की कटान को रूकवाया। चौकी पुलिस ने लकड़ी सहित ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।

Leave a Comment