रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर पालिका द्वारा लगवाए जा रहे अलावों का बुधवार की रात एसडीएम ने निरीक्षण किया। सभी अलाव जलते मिले निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि यदि सर्दी बढ़ने पर अलावों की संख्या कम पड़ती है तो उसे और बढ़वाया जाएगा।
नगर पालिका द्वारा नगर में 27 स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। इसमें देवनगर चौराहा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहा, सीएचसी, झंडा चौराहा, बस स्टैंड, तकिया मैदान, पानी की टंकी के अलावा मोहल्लों और चौराहों पर अलाव लगवाए जा रहे हैं। नगर में जलवाए जा रहे अलावों की हकीकत देखने के लिए बुधवार की रात एसडीएम विनय मौर्य ने अलावों का निरीक्षण किया। जिसमें सभी स्थानों पर अलाव जलते हुए मिले। इन अलावों का मोहल्ले के लोग लाभ लेते हुए भी दिखे। हालांकि लोगों ने शीतलहर को देखते हुए एसडीएम से नगर में अलावों की संख्या में बढ़ोत्तरी किए जाने की मांग की। जिस पर एसडीएम ने कहा कि सर्दी बढ़ने पर यदि अलावों की संख्या कम पड़ती है तो इस संख्या को और बढ़वाया जाएगा।

